शिमला, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पिछले सवा दो माह से बादलों के न बरसने से सूखे के हालात बन गए हैं। ऐसे में लोग बारिश से ही राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं और उनकी ये उम्मीद पूरी होने जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश में आठ व नौ दिसम्बर को बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
मैदानी इलाकों में वर्षा और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। अगले 24 घण्टों के दौरान यानी आठ दिसम्बर को आठ जिलों में बादलों के गरजने व आसमानी बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी हुआ है। नौ दिसम्बर को भी पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी होने से आसार हैं, लेकिन कोई अलर्ट नहीं रहेगा। 10 दिसम्बर को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश होगी, जबकि मैदानी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। 11 से 13 दिसम्बर तक पूरे राज्य में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 10 व 11 दिसम्बर को मंडी और बिलासपुर जिलों के मैदानी भागों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। ऐसे में अगले कुछ दिन पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
चार शहरों का माइनस में पारा, कई जगह शून्य के करीब
पिछले कई दिनों से राज्य भर में शुष्क ठंड पड़ रही है। खासतौर पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को राज्य का औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के चार शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है। इनमें ताबो, कूकुमसेरी, समधो और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमशः -8.9 डिग्री, -6.6 डिग्री, -2.9 डिग्री व -1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कई जगह पारा शून्य के करीब रिकार्ड हुआ। बजुआरा व सियोबाग में 0.3 डिग्री, भुंतर में 0.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.7 डिग्री, सोलन व मनाली में 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में 5 डिग्री, सुंदरनगर में 2.4 डिग्री, ऊना में 1.8 डिग्री, पालमपुर में 3 डिग्री, कुफरी में 4.1, डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.8 डिग्री, नारकंडा में 2.4 डिग्री, बरठीं में 1.2 डिग्री, भरमौर में 3.5 डिग्री व धौलाकुआं में 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा