Uttar Pradesh

सोनभद्र में ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत

इमेज

सोनभद्र, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घोरावल कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुरना गांव निवासी 34 वर्षीय बबलू उर्फ रामेश्वर हरिजन पुत्र हीरालाल व 25 वर्षीय प्रिंस मौर्य पुत्र राम दुलारे शनिवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से गांव में गए हुए थे। काम के बाद वापस अपने घर की तरफ बाइक से लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रक के धक्के से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल अवस्था में दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही बबलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रिंस मौर्य को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि ट्रक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिसमें बबलू की मौत हो गई। दुर्घटना का मुकदमा लिखकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top