नैनीताल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल के प्रतिष्ठित पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय राय बहादुर मनोहर लाल साह के परिवार से और उनके पुत्र देवी लाल साह का हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर 97 वर्ष की आयु में आकस्मिक देहांत हो गया। इससे उनके परिचितों एवं नगर के पुराने लोगों में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय देवी लाल साह का जन्म 5 नवंबर 1927 को अल्मोड़ा के एक प्रभावशाली परिवार में हुआ था। उनके दादा स्व. राय साहब अंती राम साह अल्मोड़ा जिले के अग्रणी बैंकर और उनके पिता स्व. राय बहादुर मनोहर लाल साह नैनीताल नगर पालिका बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे। स्वर्गीय साह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल में अपने ‘जुबली ग्रो’ नामक भवन में रहते हुए सीआरएसटी और राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल से, इंटरमीडिएट क्रिश्चियन कॉलेज इलाहाबाद और स्नातक व स्नातकोत्तर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। 1949 में उन्होंने टिहरी गढ़वाल के सरकारी कोषाध्यक्ष के रूप में अपना करियर शुरू किया। बाद में उन्हें उत्तरकाशी और नैनीताल का सरकारी कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बाद में वह नैनीताल बैंक लिमिटेड के निदेशक, नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और मोहन लाल साह बाल व बालिका विद्या मंदिर के निदेशक मंडल के सदस्य भी रहे और बैंकिंग के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। 97 वर्ष की आयु में भी उन्हें अंग्रेजी दौर और उसके बाद की घटनाओं का गहरा ज्ञान और नैनीताल से विशेष लगाव था। वह इन दिनों हल्द्वानी में पनचक्की स्थित अपने आवास पर रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र कर्नल संजय साह और तीन पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया गया
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी