जींद, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना पुलिस ने गांव ऐंचरा कलां में रात को शादी में ढुकाव के दौरान बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में छत पर खड़ी किशोरी को छर्रे लगने पर अज्ञात बारातियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जान लेने की कोशिश करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि गांव ऐंचरा कलां निवासी साहब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात उसके चचेरे भाई सतीश की बेटी की शादी थी। बारात गांव सिवानामाल से आई हुई थी। बारात ढुकाव पर आ रही थी। बाराती पटाखे तथा आतिशबाजी कर रहे थे। उसकी 14 वर्षीय बेटी वंशु अपनी छत पर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ डीजे पर नाच रहे बारातियों को देख रही थी। उसी दौरान किसी बाराती ने अपने पास असलहा से हर्ष फायर कर दिया। गोली उसकी बेटी वंशु के कंधे से रगड़ खा कर निकल गई। जिसमें छर्रे लगने से उसकी बेटी घायल हो गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने साहब सिंह की शिकायत पर अज्ञात बारातियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जान लेने की कोशिश करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा