Haryana

पलवल : युवती से 15 दिनों जबरन शादी करने की धमकी

Palwal: Man booked for threatening to forcibly marry woman for 15 days

पलवल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के उपमंडल हथीन के उटावड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती व उसके परिजनों को युवती से जबरन शादी करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ितों की रिश्तेदारी में से है और बिहार का रहने वाला है। उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

उटावड़ थाना प्रभारी हरि किशन ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके सगे भाई की पत्नी का जिला रोहताश(बिहार) के कोचक गांव निवासी भतीजा प्रिंस अंसारी है। वह करीब एक साल उनके घर पर ही रहा था और उसके भाई की बेटी से शादी की बात करता था। उसे सभी ने मिलकर घर से भगा दिया तो वह बिहार अपने गांव चला गया। बिहार से आरोपी फोन पर उन्हें धमकी देता है और मैसेज करता है कि वह उसकी बेटी से शादी करेगा। उसने मैसेज में उन्हें 15 दिन का समय लिखकर भेजा कि शादी कर दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिसे उन्होंने नजर अंदाज कर दिया, लेकिन फिर उसने मैसेज किया कि अब केवल 12 दिन शेष रह गए है। अगर उसकी शादी उसी लड़की से नहीं करवाई, तो सभी को जान से मार देगा। आरोपी वॉट्सऐप के जरिए लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी देता है और गालियां देता है। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई, तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके बाद फिर उसने मैसेज किया कि अब पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया, जो करना है कर लो तुम्हारे पास समय बहुत कम है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top