HimachalPradesh

 वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम का आयोजन 

नाहन, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाहन का शमशेर स्कुल फॉर बॉयज प्रदेश के प्राचीन स्कूलों में से एक है। इस स्कुल से हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार जैसे लोगो ने शिक्षा ग्रहण की है। आज इस स्कुल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विधायक नाहन अजय सोलंकी ने की। उन्होंने खेलों व शिक्षा में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

विधायक अजय सोलंकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह स्कुल एक ऐसा स्कुल है जहां से हिमाचल निर्माता सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी निकले हैं। आज जरूरत हैकि बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी भाग लें। इसके इलावा नशे से दूर रहें और इस तरह की कोई घटना हो तो अपने अभिभावकों, अध्यापकों से बताएं। नशा नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है इससे बचने की जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top