नाहन, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के डिग्री कॉलेज श्री रेणुकाजी (ददाहू) के अपने भवन का सपना जल्द साकार होने वाला है। भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित 35 बीघा जमीन को सभी संबंधित विभागों की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिल चुकी है। अब फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए मामला भेजा जाएगा।
डिग्री कॉलेज भवन के लिए ददाहू के निकट जलाल पुल पार तिरमली दयाड़ क्षेत्र में 35 बीघा भूमि चयनित की गई है। इस भूमि पर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण प्रस्तावित है। सरकार द्वारा इस राशि को स्वीकृति भी दी जा चुकी है। भवन निर्माण के लिए अंतिम बाधा वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत फोरेस्ट क्लीयरेंस है, जिसके लिए जल्द आवेदन किया जाएगा।
16 अक्तूबर 2023 को तहसीलदार ददाहू, वन विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की टीम ने कॉलेज प्रबंधन के साथ चयनित भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया था। चूंकि यह भूमि नाहन वन मंडल के अंतर्गत आरक्षित पटांडी बीट में आती है, इसलिए फोरेस्ट क्लीयरेंस के बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सकता।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सभी विभागों की एनओसी प्राप्त हो चुकी है और अब फोरेस्ट क्लीयरेंस का मामला संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है। भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के लिए स्थानीय विधायक के समक्ष मामला रखा जाएगा।
श्री रेणुकाजी डिग्री कॉलेज वर्ष 2017 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ददाहू के छात्रावास में चल रहा है। वर्तमान में कॉलेज में 245 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। भवन की कमी के चलते विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं और विभिन्न सरकारी ग्रांट्स का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही अस्थायी भवन में कक्षाएं चलाने में भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर