नाहन, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर बरातियों की एक स्कॉर्पियो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) पुत्र रमेश चंद, निवासी शिलाई के रूप में हुई है। हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा है जबकि दूसरे को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा गत देर रात कफोटा के पास हुआ। शिलाई गांव से बरात मस्तभोज के माशू चयोग गांव गई थी और लौटते वक्त बरात में शामिल स्कॉर्पियो गाड़ी शिल्ला गांव के समीप शिंबलधार में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को रेफर किया गया। इनमें मोहन नेगी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मोहन लाल को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया।
इस दुर्घटना के बाद शिलाई गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर