West Bengal

बंद दो चाय बागान खुलने जा रहा, श्रमिकों में ख़ुशी 

बंद दो चाय बागान खुलने जा रहा, श्रमिकों में ख़ुशी

अलीपुरद्वार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बंद दो चाय बागान दिसंबर में खुलने जा रहा है। जिससे श्रमिकों में ख़ुशी है।

बताया जा रहा है कि रायमाटांग चाय बागान 12 दिसंबर को जबकि कालचीनी चाय बागान 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी श्रमिक भवन में शुक्रवार को सभी श्रमिक संगठनों की उपस्थिति में एक द्विपक्षीय बैठक किया गया था। जिसमें चाय बागान खोलने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान अक्टूबर माह में एक-एक कर रायमाटांग और कालचीनी चाय बागान बंद हो गया था। एक साल से अधिक समय के इंतजार के बाद आखिरकार दोनों बागान खुलने जा रहे हैं। इधर, चाय बागान खुलने की खबर आने के बाद श्रमिकों में खुशी का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top