नारायणपुर, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र में डीआरजी और बीएसएफ ने सर्चिंग अभियान के दौरान शनिवार काे नक्सलियाें के हथियार बनाने की मशीन बरामद किया। इसके अलावा जनरेटर, वेल्डिंग गैस सिलेंडर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और बड़ी संदूक जैसी सामग्री बरामद की गई हैं। जवानों ने बरामद सामग्रियों को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।
एसपी प्रभात कुमार झा ने आज दाेपहर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नारायणपुर जिले के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार काे डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। इस दाैरान आज ग्राम पांगुड़ के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया सामान मिला। बरामद नक्सली सामग्रियों में सुरक्षा बलों को हथियार बनाने की मशीन, जनरेटर, रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, बड़ी संदूकें, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोग की सामग्री मिलीं। इससे पहले इस तरह की नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी। सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे