Haryana

नारनौलः स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर करेगी टीबी मरीजों की पहचान

वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक ओम प्रकाश यादव।

नारनाैल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने वर्ष-2025 तक टीबी को प्रदेश से खत्म करने का लक्ष्य बनाया है। इसी के तहत जिले में 7 दिसंबर से चलने वाले 100 दिवसीय निक्षय शिविर कैंपेन का शनिवार को विधायक ओम प्रकाश यादव ने वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह वैन गांव-गांव जाकर टीबी मरीजों की पहचान करेगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. नवीन यादव ने शनिवार काे बताया कि यह कार्यकम 7 दिसंबर से 17 मार्च-2025 तक चलेगा। इस कैंपेन के दौरान टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला कारावास, शहर व ज़िले के हर गांव में जाकर टीबी मरीजों की पहचान करेगी। उन्होंने बताया कि टीबी युक्त मरीजों को सरकार की योजना के तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को इलाज चलने तक प्रतिमाह एक हजार रुपए भी प्रोत्साहन राशि के रुप में दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि टीबी का शुरुआती लक्षण खांसी है, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना, बार-बार पसीना आना, थकावट होना, वजन घटना, सांस लेने में परेशानी आना, बुखार आना टीबी के मुख्य लक्षणों में शामिल है। इस विशेष कैंपेन में अति संवेदनशील जगह जैसे क्रेशर जोन, ईंट भट्टा, झुगी झोपडि़यां या कंसट्रक्शन साईट व जिले के हर गांव पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर लोगों के बलगम के सैम्पल लक्षणानुसार तथा एक्स-रे लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाएंगे ताकि इस अभियान को सफल बनाया जाए। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. आशा शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. नवीन यादव व विकास ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top