फरीदाबाद, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में शनिवार काे एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इसके चलते स्कूटी पर पीछे बैठी महिला स्कूल बस के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति हादसे में गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से बस लेकर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने घेर कर पकड़ लिया। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन में लगी है।
जानकारी अनुसार हादसा फरीदाबाद में शनिवार को सेक्टर 25 इलाके में कृष्णा कॉलोनी के पास गली नंबर 7 के नजदीक हुआ। कॉलोनी में रहने वाला व्यक्ति स्कूटी पर अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही स्कूल बस ने उनको टक्कर मार दी। महिला रोड पर गिर गई और बस के पहिए के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला दो बेटियों की मां थी। मौके पर मौजूद ऑटो ड्राइवर संजीत ने बताया कि वह अपना ऑटो लेकर पीछे-पीछे आ रहे थे। स्कूल बस ड्राइवर स्कूटी में टक्कर मार कर बस लेकर भागने लगा। उन्होंने अपने ऑटो से उसका पीछा कर ऑटो आगे लगा दिया। स्कूल बस को रुकवा कर डायल 112 पर काल पर पुलिस को बुलाया। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बस को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर