बनगांव, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बनगांव रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह रेलवे लाइन में दरार दिखे जाने के बाद ट्रेन परिसेवा बाधित हुई। बनगांव स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं मिलने पर यात्रियों को परेशानी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 9.50 बजे के करीब रेलवे कर्मियों को स्टेशन के पास रेलवे लाइन में दरार दिखी। माझेरहाट लोकल ट्रेन के रवाना होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अप और डाउन दो लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसकी वजह से बनगांव-सियालदह लाइन पर यात्रियों को असुविधा हुई। मरम्मत होने के बाद ट्रेन परिसेवा सामान्य हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा