जम्मू, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कई महीनों से जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं, हिंदुओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है उसी के चलते आज जिला रियासी में तमाम हिंदु संगठन, भिन्न संस्थाओं द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ विरोध रैली निकाल कर बांग्लादेश को हिंदुओं पर अत्याचार ना करने को कहां। श्री सनातन धर्म सभा के नेतृत्व में हिंदू संगठनों की तरफ से नगर में रैली निकाली गई नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश पर हमला कर वहां पर रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को तय करने को कहा।
रियासी के स्थानीय जनाना पार्क से शुरू हुई रोष रैली मुख्य बाजार से होते हुए बस अड्डे के बाद थापा चौक तक निकली रैली में भारत माता की जय के जयघोष लगाए गए। इस दौरान कहा गया कि बांग्लादेश में जो स्थिति उत्पन्न हुई है उस के लिए वहां की सरकार जिम्मेदार है। वहां के प्रधानमंत्री को शांति का नोबल पुरस्कार मिला हुआ है जिसे वापिस लिया जाना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोग सुरक्षित तरीके से रह सके इसके लिए सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की गई। संगठनों के सदस्यों ने बाद में एक ज्ञापन केंद्र सरकार के लिए डीसी रियासी को भी सौंपा।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता