जम्मू, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने विभिन्न सड़क परियोजनों का शुभारंभ किया जिसमें बष्ट से कूद, बैन से खंडीरी मोहल्ला, इसके साथ बष्ट-कूद सड़क पर तारकोल कार्य पूरा किया गया। इस दाैरान जनता दरबार का भी आयोजन किया गया जिसमें जनता की समस्याएं सुनी गई व विधायक मनकोटिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मौके पर जनता की समस्याएं हल करने के सख्त निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता