हरिद्वार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से अवैध निर्माण को सील किए जाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की चेतवानी दी है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसके चलते टीम ने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्देश पर भूपतवाला क्षेत्र में कमल बंसल एवं अमित गर्ग द्वारा प्लाट नंबर 22 जीडी पुरम कॉलोनी में कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया था। बावजूद इसके निर्माण कार्य लगातार कराया जा रहा था। शिकायत मिलने पर निर्माण कार्य को रूकवाया गया और चेतावनी दी गई कि यदि किसी भी प्रकार से सील को क्षतिग्रस्त किया गया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला