Delhi

ट्रेन की चपेट में आने से एक की माैत, दूसरा घायल

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ज्योति नगर के मीत नगर फाटक के पास शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की हालत नाजुक है और उसका जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान सोनू (36) के रूप में हुई है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सवा चार बजे पुलिस को सबोली हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के ट्रेन की चपेट में आने से घायल होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दो भाइयों सोनू (36) और मोनू (34) ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए हैं। पीसीआर कर्मी उन्हें जीटीबी अस्पताल लेकर गए हुए थे। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया है जबकि उसके छोटे भाई मोनू की हालत गंभीर थी। वह वेंटिलेटर पर था और बयान देने की हालत में नहीं था। जांच में पता चला कि दोनों अशोक नगर इलाके में परिवार के साथ रहते थे।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दुर्घटना के समय दोनों रेलवे ट्रैक के पास बैठकर शराब पी रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। अधिक शराब पीने के कारण वह अपनी जगह से हिल नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने परिवार के सदस्यों और आस-पास के गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। जांच में ट्रेन की चपेट में आने से हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top