Uttar Pradesh

पान मसाला फैक्टरी के बाहर वाहन लगाकर निगरानी कर रहे जीएसटी अधिकारी : प्रदीप जायसवाल 

समाजवादी पार्टी प्रदीप जायसवाल

लखनऊ, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने जीएसटी विभाग की हद से ज्यादा सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ जीएसटी विभाग के अधिकारी अपने वाहन लगाकर पान मसाला फैक्टरी के बाहर निगरानी कर रहे हैं। ये कहां तक सही है, इससे पान मसाला मालिकों को बेहद परेशानी हो रही है।

प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पान मसाला फैक्टरी संचालकों की परेशानी की तरह ही लोहा-स्टील फैक्टरियों के बाहर भी चौबीस घण्टे निगरानी की जा रही है। प्रत्येक गाड़ियों की जांच करने और वाहन चालक को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। व्यापारियों ने अपनी समस्या उन्हें बताया, जिसके बाद व्यापारियों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर जीएसटी विभाग की निगरानी के बारे में बताया गया है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जीएसटी विभाग के इस कार्यशैली को देश के सर्वोच्च सदन में उठाने का आग्रह किया गया है। उत्तर प्रदेश के उद्यमियों एवं व्यापारियों को जीएसटी विभाग किस तरह परेशान कर रहा है। जीएसटी अधिकारी अपनी मंशा को पूरा करने के लिए हर सम्भव तरीके से पान मसाला मालिकों को परेशान कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top