गोरखपुर, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों को मृत्यु हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जानहानि की घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर शहर के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार देर रात तीन मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गयी। हादसे में एक बाइक पर सवार पिता और दो पुत्रियों की मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हैं। शवों की शिनाख्त मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत (34) और उनकी दो साल की बेटी लाडो, एक साल की दूसरी बेटी के रूप में हुई है। जिन दो युवकों की मौत हुई है उनकी शिनाख्त रुस्तमपुर के मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज (28) के रूप में हुई। हादसे में विक्रांत की पत्नी निकिता (30) और पांच साल का बेटा अंगद घायल हैं जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
एसएसपी ने बताया कि परिजनों के अनुसार रात 12 के आसपास मुंडन कार्यक्रम से सूरज और मोनू एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। उधर विक्रांत ससुराल में मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर वापस मोहद्दीपुर जा रहा था। उसकी बाइक में पत्नी और बच्चे बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। इसी बीच तीसरे बाइक सवार युवक भी उसी हादसे का शिकार हो गया।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय