शिमला, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के सिद्धबाड़ी निवासी और भारतीय सेना के वीर जवान अक्षय कुमार अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान बलिदान हाे गए।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अक्षय कुमार के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश सेवा में उनका अद्वितीय साहस, बलिदान और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। उनका बलिदान हर देशवासी के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार जैसे वीर सपूतों के बलिदान से देश का गौरव बढ़ता है और हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला