Uttar Pradesh

जमीन विवाद में दबंगों ने ढाबे में लगाई आग, 10 लोग गिरफ्तार

फ़ोटो

बाराबंकी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ढाबे में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार की देर रात देवा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ढाबे में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने पूरे ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में ढाबा जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है।

पीड़ित रिशु मिश्रा ने बताया कि यह विवाद काफी समय से चल रहा था और शाम को फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इस दौरान विपक्षियों ने उनके ढाबे में आग लगा दी, जिससे उनके व्यापार को भारी नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो मारपीट और आगजनी में शामिल थे।

देवा थाना के अतिरिक्त प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने शनिवार काे बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top