CRIME

नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने वाला तीन अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी

नवादा, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवादा पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना की पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल व साइबर पुलिस पोर्टल पर मिल रही शिकायतों पर तकनीकी साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की। जानकारी अनुसार डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक व दरियापुर गांव में छापेमारी की।

10 मोबाइल, तीन एटीएम, लैपटॉप बरामद

इस दौरान तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर लोगों से ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद गठित टीम ने छापेमारी करते हुए तीन जालसाजों को धर दबोचा। छापेमारी के दौरान उन अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, तीन एटीएम, एक लैपटॉप व एक बाइक बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि इस बाबत साइबर थाना में कांड संख्या 67/24 दर्ज कर ली गई है।

सरकारी नौकरियों के नाम पर भी ठगी

इस गिरोह द्वारा सरकारी नौकरियों के नाम पर भी ठगी की जा रही थी। आईसीडीएस महिला सुपरवाइजर परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों को प्रलोभन दिया करते थे और कहा जाता था कि कुछ अंक से सेलेक्शन नहीं हो पाया है। अगर वह कुछ पैसा देते हैं तो आवेदन को स्वीकार किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले कुछ पैसे की मांग की जाती थी। फिर कागजात के सत्यापन, वरीय अधिकारियों को रुपये देने तथा ज्वाईनिंग डिपार्टमेंट आदि के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये जाते थे। एसपी के मुताबिक, रोहतास की एक महिला से 2 नवंबर से अबतक 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की गई। उस महिला से पहली बार में सात हजार, दूसरी बार में 58 हजार और तीसरी बार में 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top