CRIME

(अपडेट ): कोरबा में पत्नी और दो बच्चों पर ब्लेड-पत्थर से हमला, पत्नी की मौत, बच्चे गंभीर

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

कोरबा, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली में देर रात हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर सोते समय ब्लेड-पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौत हो गई, जबकि बच्चों की हालत गंभीर है। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है।

दर्री थाना पुलिस ने बताया कि मनोज साहू (42 वर्ष), पत्नी सतरूपा (40 वर्ष), परिधि (0वर्ष) और काव्या साहू (12 वर्ष) एक साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे मनोज साहू उठा और बेड पर सो रही अपनी पत्नी पर ब्लेड और पत्थर से हमला करने लगा। मां की चीख-पुकार की आवाज सुनकर बच्चियां उठ गई, तो उन पर भी हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद मनोज ने खुद पर भी ब्लेड चला लिया। जब मौत नहीं हुई तो जहर खा लिया। घटना की जानकारी लगने ही परिजन तीनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज चल रहा है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

घटना की सूचना पर दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे को सील कर दिया गया है। सीएसपी ने बताया कि, इलाज के बाद पति और बच्चों का बयान लिया जाएगा। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top