Uttrakhand

नीम बीच पर डूबे गुरुग्राम के कर्मचारी का शव नौ दिन बाद बरामद, केरल का रहने वाला था 

टीआरएफ की टीम ने शव किया बरामद

– 28 नवंबर को तपोवन घूमने आया था 50 कर्मचारियों का समूह – नीम बीच पर गंगा में नहाते समय अचानक बह गया था मृतक ऋषिकेश, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नीम बीच पर नौ दिन पहले गंगा में डूबे गुरुग्राम दिल्ली के एक कर्मचारी का शव शनिवार को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने बरामद कर लिया। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। वैसे मृतक केरल का रहने वाला था। दिल्ली में एक कंपनी का काम करता था।

एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि गत 28 नवंबर को दिल्ली गुरुग्राम की ग्लोबल एश्योर कंपनी के करीब 50 कर्मचारियों का समूह तपोवन घूमने आया था। ये लोग अलोहा होटल में रुके हुए थे। 29 नवंबर की सुबह समूह के 10 सदस्य नीम बीच पर घूमने गए, जहां आकाश (27) पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली (मूल निवासी केरल) गंगा में नहाते समय अचानक बह गए।

घटना के बाद से एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत कर नौ दिन बाद शनिवार को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के बॉम्बे घाट से आकाश का शव बरामद किया। शव की पहचान आकाश के परिजनों ने की। इसके बाद शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top