Chhattisgarh

नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी सहायिका की गला रेत कर हत्या

बीजापुर/रायपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बीती रात सी आर पी एफ कैंप से एक किलोमीटर दूर बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव आंगनबाड़ी सहायिका की निर्मम हत्या कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को दो बार नक्सलियों से धमकी मिल चुकी थी।महिला की उम्र 45 वर्ष है, उसके पति की मृत्यु हो चुकी है।बासागुड़ा थाना प्रभारी मनोज कौशिक ने जानकारी दी है कि महिला की हत्या की सूचना मिली है, हमारी टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नक्सलियों के एक समूह ने बीती रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव पहुंच कर इस वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी को उनके घर से बाहर निकाला और उसके बेटे के सामने ही धारदार हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी। इस दौरान जब लक्ष्मी के बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों के साथ उसकी हाथापाई भी हुई।

नक्सलियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी मद्देड एरिया कमेटी के नाम पर ली है और पर्चा में मृतका पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा था। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top