भोपाल, 7 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आज (शनिवार) स्वतंत्रता सेनानी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी की जयंती और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के शिल्पकार यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए सादर नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय जतीन्द्रनाथ मुखर्जी ‘बाघा जतीन’ जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। अनुशीलन समिति और युगान्तर पार्टी के माध्यम से आपने स्वतंत्रता आंदोलन को सतत् ऊर्जा प्रदान कर युवाओं को जागृत किया। राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।
यशवंतराव केलकर को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के शिल्पकार, श्रद्धेय यशवंतराव केलकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मातृभूमि और समाज सेवा के संकल्प की लौ प्रज्ज्वलित कर आपने प्रतिभा एवं क्षमता से परिपूर्ण तरूणाई को राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए समर्पण की प्रेरणा दी। आपके विचार सदैव युवाओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत