West Bengal

आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसरों को शो-कॉज नोटिस, कोर्ट जाने की तैयारी

आईआईटी खड़गपुर

कोलकाता, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के 86 प्रोफेसरों को संस्थान प्रशासन द्वारा शो-कॉज नोटिस जारी किए जाने के बाद अब यह मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय तक पहुंच सकता है। आईआईटी टीचर्स एसोसिएशन (आईआईटीटीए) के सूत्रों के अनुसार, प्रोफेसर इस फैसले के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं।

संस्थान के कई प्रोफेसर पहले ही शो-कॉज नोटिस और पिछले दो दिनों में तीन विभागाध्यक्षों को हटाए जाने के खिलाफ धरने पर बैठ चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी प्रोफेसर भूख हड़ताल शुरू करने पर भी विचार कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की है।

सितंबर में संघ द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे गए एक पत्र के बाद यह नोटिस जारी किया गया। इस पत्र में प्रोफेसरों ने संस्थान के निदेशक वी.के. तिवारी पर पक्षपात और प्रतिशोधात्मक रवैये का आरोप लगाया था। उन्होंने मंत्री से निदेशक का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त होने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।

शो-कॉज नोटिस जारी होने के बाद तीन विभागाध्यक्षों को उनके पदों से हटा दिया गया। इनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता विभाग के नीलॉय गांगुली, गणित विभाग के अद्रीजीत गोस्वामी और जीवन विज्ञान विभाग के निहार रंजन जाना शामिल हैं। ये सभी प्रोफेसर उन 86 सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें नोटिस भेजा गया था।

आईआईटी प्रशासन ने प्रोफेसरों के आरोपों को भ्रामक प्रचार करार देते हुए खारिज कर दिया है। प्रशासन ने दावा किया है कि इन आरोपों में कोई विश्वसनीयता नहीं है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top