Chhattisgarh

 पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से हमला, एक की मौत

परिजनाें से पूछताछ करते दर्री थाना पुलिस

काेरबा 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली में देर रात हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें पत्नी सतरूपा साहू की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दर्री थाना पुलिस ने बताया कि युवक ने बीती रात पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी , इसके बाद आराेपित ने अपने दोनों बच्चियों पर भी वार किया, जिससे एक बच्ची की हालत गंभीर है। युवक ने खुद भी अपना नस काट लिया है। वहीं खबर मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top