भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज (शनिवार को) नर्मदापुरम में छठवें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए चार हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें तीन हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक और कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे पांच देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आरआईसी में निवेशकों को भूमि आवंटन-पत्र भी वितरित किये जाएंगे। निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगी, जिसमें 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएँ प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित होगा। ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश संभावनाएँ’ जैसे विषयों पर सेक्टोरल-सत्र भी होंगे।
इस कॉन्क्लेव में कृषि, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा, कपडा और परिधान एक जिला एक उत्पादन पर विशेष फोकस किया जाएगा। कॉन्क्लेव में कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंण्ड, मैक्सिको एवं मलेशिया के कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 03 क्षेत्रीय सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला सत्र बांस और सागौन के लकडी के व्यवसाय में अवसर पर आधारित होगा। दूसरा सत्र एमएसएमई पर केन्द्रित होगा पर निर्यात कैसे शुरू करें पर सत्र आयोजित किया जाएगा। तीसरा सत्र पर्यटन क्षेत्र में अवसर पर आधारित होगा। प्रदर्शनी में कुल 60 स्टाल विभिन्न उत्पादनों के प्रदर्शित किए जाएंगे।
कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें 75 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं जिनमें एमएसएमई, पर्यटन, हस्तशिल्प विकास निगम, और बैंकिंग संस्थानों के साथ-साथ ओडीओपी उत्पादों के प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त स्टॉल न केवल जानकारी प्रदान करेंगे, बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाएंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि ‘उद्योग वर्ष 2025’ अंतर्गत आयोजित इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में आयोजित सफल कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्मदापुरम का यह आयोजन क्षेत्रीय संभावनाओं को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के साथ-साथ निवेशकों और सरकार के बीच आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर