Madhya Pradesh

भोपाल में 1.5 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, तीन घंटे में नष्ट की जब्त की गई 45 हजार लीटर शराब

शराब पर चला बुलडोजर

भोपाल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 1 करोड़ 53 लाख रुपये कीमत की 45 हजार लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चला। यह शराब जब्त की गई थी। अफसरों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की।

आबकारी विभाग ने यह शराब एक जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी। कुल 9793 प्रकरण बने थे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू की, जो तीन घंटे तक चली। डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया, अमिताभ जैन, वर्षा उईके आदि ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अंग्रेजी शराब 6408 लीटर, बीयर 4997 लीटर, देशी शराब 8602 लीटर, हाथ भट्‌टी शराब 25 हजार लीटर नष्ट की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top