Uttar Pradesh

रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में तीन दिन में हुआ 97.59 प्रतिशत मतदान

मुरादाबाद रेल मंडल में 30 मतदान केंद्रों पर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को करीब 16100 मतदाताओं ने किया मतदान

मुरादाबाद रेल मंडल में 30 मतदान केंद्रों पर थे कुल 16496 मतदाता, 12 दिसम्बर को होगी मतगणना

मुरादाबाद, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में शुक्रवार को तीसरे दिन भी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पंन हुई। पूरे मुरादाबाद रेल मंडल में 30 मतदान केंद्रों पर कुल 16496 मतदाताओं में से तीन दिन में करीब 16100 कर्मियों ने वोटिंग की। कुल 97.59 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के पहले और दूसरे दिन 82.83 प्रतिशत मतदान हुआ था अतः दोनों दिन लगभग 13664 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। शुक्रवार को अंतिम दिन भी मतदान जारी रहा। मतगणना 12 दिसम्बर को होगी।

मंडल में 11 साल बाद हो रहे ट्रेड यूनियन चुनाव का उत्साह रेलकर्मियों में दिखा रहा है। सुबह आठ बजे से ही रेलकर्मियों की कतार मतदान केंद्रों पर लगने लग रही है। मुरादाबाद में मतदान के लिए पांच केंद्र बनाए गए। यहां रेलकर्मियों में मतदान के लिए बुधवार व गुरुवार को काफी उत्साह दिखा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थिति कुली विश्रामालय, चंद्रनगर स्थित लोको लॉबी, डीआरएम कार्यालय स्थित मनन सभागार, रेलवे कॉलोनी स्थित टीबी अस्पताल व कपूर कंपनी पुल के नजदीक कैरिज एंड वैगन की वर्कशॉप में मतदान हुआ। शाम तक यह सिलसिला बना रहा।

चुनाव में पांच यूनियन आमने सामने हैं। इनमें उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व नार्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन भी मान्यता के लिए दम लगा रही है।

दोनों प्रमुख यूनियनों के चुनावी मुद्दे अलग-अलगदोनों प्रमुख यूनियनों के चुनावी मुद्दे अलग-अलग हैं। उरमू पुरानी पेंशन की मांग को आधार बनाकर कर्मचारियों का समर्थन मांग रही है। वहीं नरमू का प्रमुख मुद्दा आठवें वेतन आयोग की मांग है। इसके अलावा कर्मचारियों का आठ घंटे का ड्यूटी रोस्टर दोनों की मांग है। पिछले चुनाव में मुरादाबाद हेडक्वार्टर पर उरमू को अधिक वोट मिले थे, जबकि मंडल के कुल जनाधार के मामले में नरमू आगे रही थी। इस बार नरमू को कई संगठन चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। जबकि उरमू अकेले मैदान में है। इसके बावजूद उरमू का दावा है कि जीत का अंतर तकरीबन दो हजार वोटों का रहेगा। वहीं नरमू भी एतिहासिक जीत का दावा ठोक रही है। बहरहाल छह दिसंबर तक मतदान के बाद मतगणना 12 दिसंबर को होगी।

35 प्रतिशत वोट पाने वाली यूनियन को मिलेगी मान्यतारेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में 35 प्रतिशत वोट पाने वाली यूनियन को ही मान्यता दी जाएगी। यदि वोटिंग 90 प्रतिशत या उससे कम रही तो 30 प्रतिशत वोट पाने वाली यूनियन को मान्यता दी जाएगी। वोटिंग प्रतिशत ज्यादा कम होने पर कुल वोट का 20 प्रतिशत पाने वाली यूनियन मान्यता की हकदार होगी। मान्यता प्राप्त यूनियन को डीआरएम कार्यालय परिसर व अन्य शाखाओं में दफ्तर व सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यूनियन को रेल प्रशासन के साथ पीएनएम वार्ता करने का अधिकार होगा। 15 प्रतिशत वोट पाने वाली यूनियन को गेट मीटिंग का अधिकार होगा। उन्हें नोटिस बोर्ड भी मिलेगा लेकिन पीएनएम का अधिकार व अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top