देवरिया, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि महापरिनिवाण दिवस के रूप में क्षेत्र के औरा चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक डा . शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से लोकप्रिय, वे भारतीय संविधान के वास्तुकार थे। वह प्रारूपण समिति के उन सात सदस्यों में भी थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया था। बाबासाहेब एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और प्रख्यात न्यायविद थे। अस्पृश्यता और जाति प्रतिबंध जैसी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के अंबेडकर के प्रयासों के बारे में कौन नहीं जानता।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डा . बी आर अंबेडकर एक महान विद्वान होने के साथ, एक वकील और स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने सैकड़ों हजारों महार अछूत जाति के साथ बौद्ध धर्म में परिवर्तित होकर भारत में बौद्ध धर्म का चेहरा बदल दिया। डॉ. अम्बेडकर का धर्मांतरण, जातिगत असमानता के दमन का एक प्रतीकात्मक विरोध था ।
जिला चुनाव अधिकारी बालेंदु मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहेब एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे । जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे । उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था। पूर्व जिला महामंत्री रामशीष प्रसाद ने कहा कि आंबेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया ।
जिला उपाध्यक्ष अजय शाही ने कहा बाबा साहब बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ।
उधर सदर विधायक डा . शलभ मणि त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राम गुलाम तोले में स्थित डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, राजेश मिश्रा, महामंत्री प्रमोद शाही, अर्चना पांडे, प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, संजय पांडे, सतेंद्र मणि त्रिपाठी, नागेंद्र तिवारी, जितेंद्र सिंह, रमेश वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, बिजेंद्र कुशवाहा, अमित सिंह, आराधना पांडे, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक