HimachalPradesh

ट्रेनिंग के दौरान गिरने से जवान की मौत

कुल्लू, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।कुल्लू के रायसन के समीप हुए दर्दनाक हादसे में एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों को सौंप दिया है।

घटना शुक्रवार को रायसन के समीप मनोगी में उस दौरान हुआ जब जवान आईटीबीपी ग्रुप के जवानों को रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग दे रहा था। जब जवान अपनी रस्सी खोल रहा था तो अचानक नियंत्रण खो बैठा और नीचे गिर गया। जिसकारण गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौका पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार 37 निवासी झारखंड के रूप में हुई है। मृतक के पिता की सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद आईटीबीपी के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top