CRIME

चिट्टे का कारोबार करने वाले दो नशा तस्कर चढ़े कांगड़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस टीम के साथ नशा तस्कर।

धर्मशाला, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा पुलिस ने 11.96 ग्राम चिट्टा के साथ चिट्टे का कारोबार करने वाले बृजेश उर्फ मामू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपित पर पहले से ही एनडीपीएस के तहत आठ मामले दर्ज हैं। आरोपित बृजेश कुमार उर्फ ​​मामू के अलावा राहुल उर्फ ​​रोली नामक एक अन्य युवक जोकि नशे का आदी है और नशा तस्कर है तथा कांगड़ा-नगरोटा बगवां में विभिन्न लोगों को हेरोइन बेचने को काम करता है उसे भी कांगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार के आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।

उन्होंने बताया कि दोनों को आईपीएच गेस्ट हाउस कांगड़ा के पास एक सुनसान जगह से गिरफ्तार किया गया है। जहां दोनों को हेरोइन के इंजेक्शन लेते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि राहुल के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले ही तीन मामले दर्ज हैं।

वहीं बृजेश उर्फ ​​मामू विभिन्न समूहों के छात्रों को निशाना बनाता था और नगरोटा बगवां के पवन और जितेंद्र बहल के साथ उसके संबंध थे। अब तीनों अन्य छोटे तस्करों के साथ सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमेशा से ही नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही नगरोटा से पवन, मामू और बहल का गिरोह खत्म हो गया है। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और कल उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ जो अभियान चला हुआ है वो कांगड़ा पुलिस की समस्त टीम के अथक प्रयासों से ही हो पा रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि अगर आपके गांव या आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति ऐसा हो जिसकी गतिविधियां ठीक ना हों उसके बारे में आप कांगड़ा पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top