Uttar Pradesh

तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव,कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान,मतगणना सुबह से

मतदान करते अधिवक्ता: फोटो बच्चा गुप्ता

—अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के दावेदारों की किस्मत मतपेटिका में बंद

वाराणसी,06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 9 टेबलों पर सम्पन्न हुई। इसी के साथ अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया। मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा।

इसके पहले चुनाव समिति के सदस्यों की देखरेख में पूर्वांह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया हुई। मतदान में कुल 2591 अधिवक्ता मतदाताओं में 1591 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर उपाध्याय, नारायणी सिंह, राजेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश पांडेय,महामंत्री के लिए अनिल कुमार सिंह, अमृत प्रताप सिंह, संतोष कुमार चौबे, सतीश कुमार पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित प्रताप सिंह व संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन पर हंस पटेल व राजकुमार यादव,सिद्धार्थ कुमार राय के बीच मुकाबला है। मतदान के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राधे मोहन त्रिपाठी ,एडवोकेट सुरेश लाल श्रीवास्तव व शिवपूजन सिंह गौतम,बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष मोहन यादव,अधिवक्ता रुद्र कुमार पाठक व विंध्याचल चौबे मौजूद रहे। चुनाव संचालन समिति के सदस्य दिनेश कुमार शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामजी सिंह पटेल, विजय कुमार भारती,मनोज कुमार मिश्रा, विश्वजीत श्रीवास्तव, बालकरण यादव ने भी मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव समिति के सदस्य अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी सदस्य अधिवक्ताओं को अपना सीओपी कार्ड या एआईबी प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top