अनूपपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोगों की सुनवाई एवं भलाई के लिए अधिकारी कार्य करें तथा समस्याओं पर विशेष ध्यान दें। प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग की बेहतरी के लिये सतत रूप से काम कर रही है। इसके लिये कई कल्याणकारी योजनाएँ लागू की गई हैं, जिनके अच्छे परिणाम भी देखने में आ रहे हैं। शिक्षा को रोजगार-मूलक बनाने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। साथ ही रोजगार-मूलक प्रशिक्षण की पहल की गई है। अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लिये आवंटित राशि का सदुपयोग हो।
न लमस ध्शुक्रवार को मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ऋषि कुमार यादव कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक मंजुला सेंद्रे सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रम, प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य विभिन्न प्रशासकीय संरचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में सहायक संचालक ने मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम एवं मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन एवं लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 में 14432 तथा वर्ष 2023-24 में 14333 को पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक योजना से लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को वर्ष 2022-23 में 4547 एवं 2023-24 में 3955 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर तकनीकी के विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 मंक 2402 एवं वर्ष 2023-24 में 959 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ऋषि कुमार यादव को पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी मेधावी पुरस्कार योजना, पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन स्वीकृत एवं वितरण, पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों की जानकारी, जिले में संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास की जानकारी सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। बैठक में सदस्य पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण आयोग द्वारा छात्रावास में पेयजल, बिजली, साफ सफाई शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक संचालक को समय-समय पर छात्रावासों का सतत निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
पोस्ट मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास अनूपपुर का किया निरीक्षण
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ऋषि कुमार यादव ने अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान पोस्ट मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास अनूपपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, शयन कक्ष, रसोई का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षकों को हॉस्टल में साफ सफाई को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। रसोईघर में जाकर खाद्य सामग्री एवं बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की तथा मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आयोग के सदस्य ने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर छात्रावास की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला