मुरैना, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के जौरा कस्बा स्थित अलापुर मुहल्ले में शुक्रवार को एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
बताया जाता है कि अलापुर मुहल्ला निवासी रेशमा प्रजापति पुत्री विक्रम प्रजापति उम्र 18 साल ने शुक्रवार को घर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबियत बिगडऩे लगी तब उसने इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हएु उसे मुरैना रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। रेशमा के आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। बताया जाता है कि रेशमा पिछले कुछ दिनों से गुमशुम तथा परेशान थी। परिजनों ने उससे इसका कारण भी पूछा था, लेकिन उसने कुछ बताया नहीं था।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा