मुरैना, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरैना शहर के रूई की मंडी में स्थित एक मकान में शुक्रवार को दिन के समय चोर प्रवेश कर गए। चोरों ने इत्मीनान से अलमारियों को खंगाला और उनमें रखे सोने के गहने व नगदी ले उड़े। कुछ समय बाद जब घर की महिला बाजार से वापिस आई तब चोरी होने की जानकारी मिली। चोरों द्वारा पांच लाख रुपये से अधिक की नगदी एवं सोने के गहने चोरी करना बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि रूई की मंडी में भगवान दास जैन की जैन सेनेट्री के नाम से दुकान है। उनकी मकान के नीचे ही दुकान है। शुक्रवार की दोपहर जब भगवानदास अपनी दुकान पर बैठे हुए थे उस समय उनकी पत्नी बाजार किसी कार्य से चलीं गईं। इस दौरान जब भगवानदास दुकानदारी में व्यस्त हो गए तभी उनके घर में चोर घुस गए। चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे पांच लाख 40 हजार रुपये तथा सोने की पांच अंगूठी को लिया और वहां से चलते बने। खास बात यह है कि घर में प्रवेश करते समय और उनके बाहर जाते समय किसी को भनक तक नहीं लगी। उधर कुछ समय पश्चात जब भगवानदास की पत्नी बाजार से आई और उन्होंने अलमारी को खुली देखा तो उन्हें समझते देर नहीं लगी। इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा