HEADLINES

कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती का परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटी

हाईकोर्ट जयपुर

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने करीब 5400 पदों की कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती-2023 का रास्ता साफ करते हुए इसके अंतिम परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही अदालत ने विभिन्न मुद्दों पर दायर याचिकाओं को निस्तारित कर दिया। जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश पंकज कुमावत व अन्य की याचिकाओं पर दिए।

सुनवाई के दौरान राज्य के एएजी बसंत सिंह छाबा ने कहा कि अदालत की परिणाम पर अंतिम रोक होने के चलते नियुक्तियां अटकी हुई हैं। वहीं याचिकाकर्ताओं की मेरिट में बहुत नीचे हैं, यदि इन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल भी किया जाता है तब भी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। एएजी ने बताया कि भर्ती में 18 से 21 साल की उम्र के 474 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 24 का ही चयन हुआ है। राज्य सरकार ने इनका चयन भी निरस्त कर दिया है। इसलिए अंतिम परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटाई जाए। अदालत ने राज्य सरकार का पक्ष जानने के बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से अपनी याचिकाओं को वापस लिए जाने पर निस्तारित कर दिया।

याचिकाओं में कहा गया था कि समान पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 18 साल से 40 साल के अभ्यर्थी शामिल होते हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार पद के लिए साल 2023 में भर्ती विज्ञापन जारी किया। जिसमें आयु सीमा 21 से 40 साल और स्नातक के साथ-साथ कंप्यूटर की योग्यता भी अनिवार्य तौर पर रखी गई। इसके साथ ही भर्ती में बताए गए पदों के मुकाबले 15 गुणा अभ्यर्थियों को स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों में से लिखित परीक्षा के लिए बुलाया। इसमें कई ऐसे अभ्यर्थी शामिल हो गए जिनकी उम्र 21 साल से कम थी और कई अन्य के पास कंप्यूटर की योग्यता भी नहीं थी। ऐसे अपात्र अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने से याचिकाकर्ता चयन से वंचित हो गए। इसलिए भर्ती से अपात्र अभ्यर्थियों को बाहर किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top