नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने नवोदय विद्यालय योजना (केन्द्रीय क्षेत्र योजना) के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति शुक्रवार को उक्त प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार 28 नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों की अवधि में कुल अनुमानित निधि की आवश्यकता 2359.82 करोड़ रुपये है। इसमें 1944.19 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय घटक और 415.63 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा