RAJASTHAN

नई योजनाओं के लिए जमीन खोजकर कर अवाप्त करने की तैयारी में आवासन मंडल

आवासन मंउल

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आवासन मंडल प्रदेश में नई आवासीय योजनाए लांच करने की योजना बना रहा है। इसके लिए आवासन मंडल ने प्रदेशभर में जमीन खोजने की मुहित शुरू कर दी है। जमीन खोजकर उन्हें अवाप्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।

शुक्रवार को आवासन आयुक्त रश्मि शर्मा ने समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में मण्डल की आवासीय योजनाओं का प्रदेशभर में विस्तार करने तथा आवासन मण्डल का लेण्ड बैंक तैयार करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुए जिलों में भूमि चिन्हित एवं अवाप्त करने के भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अभियंता फील्ड में जाकर मण्डल की आवासीय योजनाओं में स्थित लेण्ड पॉकेटस् चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि मण्डल प्रदेश के सभी अंचलों में आमजन को आवास देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। निर्माण से आवंटन होने तक प्रत्येक प्रोजेक्ट में संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य किया जाए।

डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि लम्बे समय से निस्तारित ना होने वाली सम्पत्तियों को चिन्हित कर प्रथम प्रयास में व्यापक प्रचार-प्रसार कर बुधवार नीलामी योजना के माध्यम से बेचने की कोशिश करने और इसके पश्चात् शेष बची अनिस्तारित सम्पत्तियों को खुली बिक्री योजना के माध्यम से बेचने की कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नवीन आवासीय योजनाओं के संबध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। अभियंता जमीन को अवाप्त करने से पहले कोस्ट बेनेफिट अध्ययन सुनिश्चित करें। मण्डल भूमि हस्तांतरण की एसओपी बनाकर लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें । बैठक में मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय टी एस मीना, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top