Chhattisgarh

धमतरी : भखारा प्रवेश द्वार के पास पिकअप पलटने से नौ लोग घायल

सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल ले जाते हुए स्वास्थ्यकर्मी।

धमतरी, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के भखारा ब्लाक के प्रवेश द्वार के पास रायपुर से आ रही दो पिकअप को इस दिशा से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे एक पिकअप पलट गया हादसे में दोनों पिकअप के नौ लोग घायल हो गए जिसमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को इलाज के लिए भखारा अस्पताल ले जाया गया, घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी सही धमतरी की ओर फरार हो गया, मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की कुछ लोग रायपुर होते हुए पिकअप से राजाराव पठार के वीर मेला में सामान बिक्री करने के लिए जा रहे थे।

शुक्रवार दोपहर लगभग 1:45 बजे भखारा प्रवेश द्वार के पास रायपुर की ओर से जा रहे ट्रक में दोनों गाड़ी को ठोकर मार दी जिससे पीछे चल रही पिकअप डिवाइडर और साइन बोर्ड में टकराने के बाद पलट गया, पलटने से नौ लोग घायल हो गए, जिसमें तीन गंभीर बताई गए हैं।

सूचना मिलते ही तहसीलदार भूपेंद्र चंद्राकर, तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे ,थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे घायलों को 108 एंबुलेंस से हाईवे पेट्रोलिंग से अस्पताल ले जाया गया।

तहसीलदार ने बाकी लोगों के लिए सामुदायिक भवन में रुकने के साथ भोजन की व्यवस्था कराई , दोनों पिकअप को ठोकर मारने के बाद ट्रक सहित ड्राइवर फरार हो गया।

घायल हादसे में सुषमा 30 वर्ष ,आशीष 25 वर्ष, अंकित 15 वर्ष ,माला 25 वर्ष, बेनचुस 30 वर्ष, बेबी आइस छह वर्ष ,कपिल चार वर्ष, बुजुर्ग अंबादास 70 वर्ष और बुजुर्ग महिला पुकाला 80 वर्ष शामिल है, इसमें सुषमा की बेबी आइस अंकित को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top