Bihar

आरपीएफ ने दो मोबाइल चोर और एक रेलवे लोहा चोर को किया गिरफ्तार

आरपीएफ के गिरफ्त में चोर

कटिहार, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ और सीपीडीएस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें दो मोबाइल चोर और एक रेलवे लोहा चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मोबाइल चोरों की पहचान मो. सालन और मो. रियाज के रूप में हुई, जो कटिहार जिले के निवासी हैं। उन्हें यात्री के चोरी के मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया और आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

इसके अलावा आरपीएफ ने कटिहार पुराने पीट लाइन के पास से कटिहार जिला निवासी 22 वर्षीय मो. एहसान को रेलवे के चोरी के लोहा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लगभग 7500 रुपया का रेलवे के समान बरामद किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जहां प्रभारी रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।

इस अभियान में आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में नियमित रूप से स्टेशन व रेल परिसर में सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सीपीडीएस टीम के सब इंस्पेक्टर सैयद अहसान अली, एसआईपीएफ अबेदानंद सिंह, अनुज कुमार, मुक्ति शील,बबलू कुमार के साथ कांस्टेबल राजित कुमार, मनोज सिंह सहित सुरक्षा विभाग के कई अन्य सहायक अधिकारी और जवान मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top