Assam

सात मवेशी समेत दो तस्कर गिरफ्तार

कामरूप (असम), 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के औगुड़ी इलाके में पुलिस ने सात मवेशी समेत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि छयगांव पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान जिले के औगुड़ी इलाके से सात पशु समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार पशु तस्कर सात मवेशियों को महिंद्रा पिकअप वाहन में लाद कर ले जा रहे थे। मवेशी से लदा वाहन को एस्कॉर्ट दे रही एक कार को भी जब्त किया गया है। इस मामले में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान सूरमान अली (27) और फइजूर अली (38) के रुप में की गई है।

पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात की राज्य में सख्त पशुपालन लागू है इसके बावजूद भी पशुओं की तस्करी जारी है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top