Haryana

गुरुग्राम: मानव सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है रक्तदान: राव नरबीर सिंह 

फोटो नंबर-07: गुरुग्राम में सिविल डिफेंस के स्थापना दिवस समारोह में मंचासीन अतिथि।

-सिविल डिफेंस ने मनाया 62वां स्थापना दिवस समारोह

-स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दुनिया में काफी तरक्की होने के बावजूद अभी तक रक्त का कोई विकल्प नहीं बना है। मानव शरीर से ही रक्त लेकर जरूरतमंद मरीजों की जान को बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ नागरिक को साल में कम से कम दो दफा रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वे शुक्रवार को जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में सिविल डिफेंस के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर समारोह को संबोधित कर रहे थे।

जिला रेड क्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि खून की जरूरत किसी भी व्यक्ति को पड़ सकती है। मुश्किल वक्त में आदमी के द्वारा किया गया रक्तदान उसकी अवश्य सहायता करेगा। रक्तदान सामाजिक सौहार्द और सद्भाव का भी प्रतीक है।

बुजुर्गों की देखभाल के लिए रखे गए विषय के बारे में मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि समाज में संपन्नता के साथ कुछ नैतिक गिरावट भी आई है। नैतिक मूल्यों को बचाने के लिए हमें जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आगे आना होगा। वृद्घाश्रम की बजाय बुजुर्गों की उनके घर पर ही देखभाल हो जाए तो इससे उनका जीवन खुशनुमा बना रहेगा। मंडल आयुक्त आर.सी. बिढ़ान ने इस अवसर पर कहा कि पहले लोग रक्तदान करने से घबराते थे। जब कि आज के समय में एक आदमी अपने जीवन में सौ-सौ बार रक्तदान कर देता है और वह स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस संगठन को समाज में अपनी सक्रियता और बढ़ानी चाहिए।

सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर व एसडीएम रविंद्र कुमार ने समारोह में कहा कि दुर्घटना व आगजनी जैसे हादसों के समय इस संगठन के कार्यकर्ता बगैर किसी स्वार्थ मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में सिविल डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए इस संगठन में जनशक्ति को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे ने भी रक्तदान किया। समारोह में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, रेड क्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी, रेड क्रास सचिव विकास कुमार, बिजेंद्र सरोहा, दमकल विभाग के उप-निदेशक गुलशन कालरा, फायर ऑफिसर रामकरण शर्मा, रामेश्वर, सिविल डिफेंस के सीनियर चीफ वार्डन नरेश चंद्र शर्मा, चीफ वार्डन राजेश दुआ व मोहित शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन जेपी शर्मा, रीना कथूरिया, जगदीश बवेजा, संगीता दास, दीपक नरूला, सुकेश सैनी, जेपी राघव, दीपेंद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top