बाराबंकी, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में एक हिन्दू किशोर का धर्मांतरण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले पिता-पुत्र किशोर को आजमगढ़ से बाराबंकी लेकर आए और एक रेस्टोरेंट पर नौकरी दिलवा दी। बाद में उन्हाेंने किशोर के लिंग का खतना कराने के बाद उसका नाम परिवर्तन कर दिया।
बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने दो कबाड़ी वालों और एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर के नबीगंज स्थित अफीफा रेस्टोरेंट पर एक दलित हिन्दू किशोर काम करता है। जिसका ब्रेनवाश करके धर्मांतरण करा दिया गया है। इसकी पुष्टि करने के लिए वह तीन दिन पहले अपने दो साथियों के साथ ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट पहुंचे और किशोर से बात की। इस दौरान उन्हें पता चला कि करीब 15 दिन पहले रेस्टोरेंट संचालक ने दलित किशोर का खतना करा कर उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया है। इसके बाद गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकरियों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार काे बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी