नई दिल्ली, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) लिमिटेड को तृतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) परिवर्तन पुरस्कार मिला है। कंपनी को यह पुरस्कार ‘मांग के आधार पर डिस्कॉम को मजबूत और प्रेषण योग्य आरई (एफडीआरई) आपूर्ति’ के लिए अभिनव उत्पाद विकास श्रेणी के तहत गुरुवार, 05 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि अजय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट योजना) और एसईसीआई के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार संजय शर्मा, निदेशक (सौर) तथा जोशीत रंजन सिकिदर, निदेशक (वित्त) और शिवकुमार वी वेपाकोम्मा, निदेशक (विद्युत प्रणाली) ने प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि एसईसीआई ने कई डिस्कॉम और राज्यों के साथ मिलकर फर्म और डिस्पैचेबल आरई (एफडीआरई) का अभिनव विद्युत आपूर्ति मॉडल प्रस्तुत किया है, ताकि उनकी ऊर्जा मांगों को समझते हुए नवीकरणीय ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने वाले मॉडल तैयार किए जा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर