Jammu & Kashmir

विधायक राजीव जसरोटिया ने 75 लाख रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की

MLA Rajiv Jasrotia started development works worth Rs 75 lakh

कठुआ 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजीव जसरोटिया ने जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में 75 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन विकास कार्यों में एमजी-नरेगा योजना के तहत पंचायत मंगलूर पूर्व और डिंगा अंब में तीन खेल के मैदान, कैपेक्स योजना के तहत दीवार का निर्माण, कैपैक्स योजना के तहत मोहल्ला भंडाराल मंगलूर में पुलिया का निर्माण शामिल है।

जसरोटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ और दूरदर्शी नेतृत्व लोगों को सम्मान के साथ जीने का वादा करता है और केंद्र शासित प्रदेश में किसी को भी राजनीतिक रूप से भेदभाव, वंचित और हावी होने की आशंका नहीं है। यह सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में अपना उचित हिस्सा पाने के लिए अब जिम्मेदारी लोगों पर है कि वे अपने गुटों को बंद करें और भाजपा के बैनर तले एकजुट हों, जो जम्मू-कश्मीर और देश को मजबूत बनाएगा। जसरोटिया ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के साहसिक नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्र और उपक्षेत्र बिना किसी भेदभाव या तुष्टीकरण के सभी deके लिए प्रगति के अवसरों के साथ जीवंत इकाइयों के रूप में विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि अब हर क्षेत्र और उप-क्षेत्र की आवाज सुनी जा रही है और शासन की प्रक्रिया में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश शांति और प्रगति के एक नए युग की ओर अग्रसर है।

जम्मू-कश्मीर के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए जसरोटिया ने विश्वास जताया कि केंद्रीय नेतृत्व के धैर्य और दृढ़ संकल्प को देखते हुए साहस और धैर्य के साथ इन चुनौतियों पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पहले आता है और राजनीतिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अलगाववादी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देकर इसकी संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top