नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नरेला इलाके में शुक्रवार सुबह एक मकान की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना में दंपति समेत छह लोग घायल हो गए। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घायलों की पहचान विजय (28),पत्नी नीलम (26) भाई बॉबी (24) बेटा नितिश (16) पूजा (30)और रून्ना देवी (34)के रूप में हुई है। सभी लक्ष्मी नारायण मन्दिर, बवाना रोड, नरेला स्थित मकान की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। विजय प्राइवेट नौकरी करता है। नरेला पुलिस को सुबह करीब सात बजे घर में ब्लास्ट होने के बाद आग लगने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। ब्लास्ट होने से दीवार गिर गई। कपड़े आदि सामान जल गया था। दीवार गिरने और आग की चपेट में पूरा परिवार आ गया, जिन्हें किसी तरह से मलबे से सावधानी से निकालकर नजदीक के सत्यवादी राजा हरीशचन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताकर प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण घर की अन्य दीवारों में भी दरारें आ गई हैं।
एक अन्य मामले में रोहिणी सेक्टर-25 स्थित दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में सीवरेज की पाइप में आग लग गई। दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-25 स्थित दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल के अनुसार आग सीवरेज पाइप में लगी थी। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी