Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तकनहीं होगा ऑन लाइन भस्मार्ती पंजीयन

उज्‍जैन, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकालेश्वर मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी,25 तक कुल आठ दिनों में भस्मार्ती हेतु ऑन लाइन पंजीयन नहीं होगा। इन दिनों में जिन्हे भी महाकाल भस्मार्ती में सम्मिलित होना होगा,वे ऑफ लाइन पंजीयन करवाएंगे।

यह जानकारी मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने दी। उन्होने बताया कि हर वर्ष यही व्यवस्था रहती है। शीतकालीन अवकाश के चलते देशभर से भक्त उज्जैन पहुंचते हैं। ऐसे में बतौर व्यवस्था श्रद्धालुओं को भस्म आरती के लिए ऑफ लाइन आवेदन की सुविधा दी जाती है। इस वर्ष भी ऐसा ही किया जाएगा। श्री धाकड़ ने बताया कि भस्म आरती के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को मंदिर आकर ऑफ लाइन आवेदन समय से पहले करना होगा। उन्होने बताया कि हर वर्ष दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम सप्ताह तक बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आते हैं। इसीलिए यह व्यवस्था हर वर्ष की जाती है। ताकि भीड़ प्रबंधन उत्तम रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top